देवरिया, अगस्त 8 -- देवरिया, निज संवाददाता दिल्ली से आई नेशनल टीम ने गुरूवार को भलुअनी ब्लाक में एमडीए अभियान की तैयारियों का हाल जाना। टीम ने पीएचसी पर सभी अभिलेखों, आयुष्मान आरोग्य मंदिर बढ़या फुलवारिया पहुंचकर सीएचओ-पीएसपी से एमडीए अभियान में हो रही जागरूकता गतिविधियों की जानकारी लिया। दवा खाने से मना करने वाले परिवार से मिलकर समझाया। सीएमओ कार्यालय पहुंचकर सीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता से मुलाक़ात कर एमडीएम अभियान की तैयारियों का फीडबैक दिया। नेशनल टीम की अखिला शिवदास, डा. रनपाल, डा. अंबरेश, राजकुमारी दरयाना सहित पांच सदस्यीय टीम सबसे पहले पीएचसी भलुअनी पहुंची। टीम ने अभियान से संबंधित आशा, डीए, सुपवाइजर, सीएचओ प्रशिक्षण की जानकारी लिया। टीम को दिए गए बैनर,पोस्टर, फैमिली रजिस्टर, मारकर, दवा का ब्योरा लिया। क्षेत्र में ग्राम प्रधान व प्रभाव...