आरा, नवम्बर 20 -- -बड़हरा प्रखंड के नथमलपुर गांव में जश्न का माहौल बड़हरा, संवाद सूत्र। भोजपुर के बड़हरा प्रखंड के नथमलपुर गांव के होनहार साहिल सिंह और नमन सिंह ने नेशनल जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया। जैसे ही दोनों भाइयों की ऐतिहासिक जीत की खबर गांव पहुंचने के बाद खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ग्रामीणों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और डंका बजाकर पूरे गांव में जुलूस निकालकर जश्न मनाया। कोच रिजवान खान ने बताया कि साहिल और नमन की शुरुआत विद्यालय स्तर से हुई थी। नोट्रेडेम विद्यालय के छात्र ये दोनों सगे भाई पहले जिला स्तर पर चयनित हुए और बाद में दानापुर में आयोजित स्टेट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नेशनल के लिए क्वालीफाई हुए थे। उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में साहि...