रांची, जनवरी 10 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। जसपुरिया बीएड कॉलेज परिसर बीसा में चल रहे नेशनल जंप रोप चैंपियनशिप में शनिवार को दिल्ली के हिमांक ने अंडर-16 स्पीड हॉप (30 सेकेंड) इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं झारखंड के बंटी कुमार ने रजत पदक और हरियाणा के आदित्य ने कांस्य पदक जीतकर अपने राज्यों का गौरव बढ़ाया। ज्ञात हो कि देश भर के 17 राज्यों से आए लगभग 375 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। भारतीय जंप रोप एसोसिएशन के महासचिव संतोष प्रसाद ने बताया कि सभी प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...