संभल, सितम्बर 23 -- मुरादाबाद रोड स्थित सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के तीन खिलाड़ी मोहम्मद अफ्फान, माधव पाराशरी,पार्थ शर्मा तमिलनाडू में आयोजित सीआईएससीई नेशनल गेम्स ताइक्वांडो चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए सोमवार को रवाना हुए। जाने से पूर्व सभी ने उन्हें समारोह पूर्वक विदाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । स्कूल प्रधानाचार्य सिस्टर ट्रेसा ने बताया कि सीआईएससीई नेशनल गेम्स ताइक्वांडो चैंपियनशिप तिरुपुर तमिलनाडु में 26 से 29 सितंबर एमजीवी ग्लोबल अकादमी में आयोजित होगी। इस चैंपियनशिप में स्कूल के तीन खिलाड़ी मोहम्मद अफ्फान, माधव पाराशरी और पार्थ शर्मा ने नेशनल गेम्स ताइक्वांडो चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश और अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व करने के लिए कदम बढ़ाया है। इनका चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडियन के लिए किया जाएगा।स्कूल की प्...