बलिया, नवम्बर 8 -- सोहांव, हिन्दुस्तान संवाद। जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. कुंवर अरुण सिंह ने कहा कि 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबाल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम खिताब की प्रबल दावेदार होगी। उम्मीद जताई कि उत्तर प्रदेश बालक-बालिका टीम पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी नेशनल चैंपियन होगी। प्राथमिक विद्यालय नरही नं एक पर संचालित उत्तर प्रदेश वॉलीबाल टीम के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे डॉ अरुण ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुक्रवार के शिविर का उद्घाटन किया। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश वॉलीबाल टीम ने बलिया स्टेडियम के साथ अभ्यास मुकाबला खेला। बेहद रोमांचक मुकाबले में उत्तर प्रदेश टीम ने बलिया को 30-28, 25-21, 25-22 से शिकस्त दी। निर्णायक की भूमिका राम कुमार यादव और पप्पू राय ने निभाई। विशिष्ट अतिथि डॉ शत्रुघ्न पांडे रहे। शिविर में सुर...