रांची, फरवरी 13 -- कांके, प्रतिनिधि। देहरादून में आयोजित नेशनल गेम 2025 में लॉन बॉल में झारखंड की ओर से खेलते हुए वसीम अकरम ने स्वर्ण पदक जीता। कांके के मिल्लत कॉलोनी निवासी वसीम अकरम कांके कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजर खान के छोटे भाई हैं। लॉन बॉल में स्वर्ण पदक जीतने के बाद घर लौटने पर उनसे मिलने प्रशंसकों की भीड़ जुट गई। कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा भी वसीम के मिल्लत कॉलोनी स्थित उसके घर पहुंचे। विधायक ने वसीम को बधाई देकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर अफजल मंसूरी, फिरोज अहमद, मो शमीम, सरफराज खान, आमिर खान, विनोद साहू, गौरी शकंर महतो और शकील आजाद मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...