बेगुसराय, फरवरी 16 -- बीहट, निज संवाददाता। उत्तराखंड में हुए 38वीं नेशनल गेम्स (2025) में बिहार मॉडर्न पेंटाथलॉन के खिलाड़ियों ने दो कांस्य पदक जीते। लेज़ररन टीम इवेंट में बिहार पुरूष टीम ने कांस्य पदक एवं बिहार महिला टीम ने ट्रायथेल टीम इवेंट में कांस्य पदक दिला कर बिहार को गौरवान्वित किया है। बिहार पुरूष टीम में प्रिंस कुमार, नीतीश कुमार एवं प्रिंस कुमार द्वितीय तथा बिहार महिला टीम में बेबी कुमारी, कनक तिवारी, प्रतिभा भारती शामिल थे। नेशनल गेम्स के 18 खेलों में बिहार को कुल बारह पदक मिले जिसमें दो पदक मॉडर्न पेंटाथलॉन में प्राप्त हुआ। बिहार मॉडर्न पेंटाथलॉन एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक आईपीएस रंजीत कुमार मिश्र, अध्यक्ष सह टीम कोच अनुराग कुमार, चेयरमैन डॉ. सोनू शंकर, सचिव कनक कुमार, कोषाध्यक्ष सिद्धांत कुमार, एआईएसएफ नेता सह मॉडर्न पेंटाथलॉन...