टिहरी, जनवरी 28 -- श्री गंगा भागीरथी बोट संचालन समिति ने डीएम और टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण के सीईओ को ज्ञापन सौंपकर टिहरी झील में संचालित नेशनल गेम्स के दौरान बोटिंग स्थल को उचित जगह पर स्थानांतरित करने की मांग की है। कहा कि यदि इन आयोजन के दौरान बोटिंग गतिविधियां प्रतिबंधित की जाती हैं, तो उन्हें मुआवजा दिया जाए। मंगलवार को बोट यूनियन के अध्यक्ष मनीष रावत के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने डीएम मयूर दीक्षित को ज्ञापन सौंपकर समस्या बताते हुए कहा कि 3 फरवरी से टिहरी झील में नेशनल गेम्स के तहत वाटर स्पोर्ट्स की स्पर्धाएं होनी हैं। इन आयोजनों की पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही है। जिससे बोटिंग प्वांइट से उन्हें अन्यत्र भेजा गया है। इसके चलते उनके व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इन दिनों प्री-वेडिंग सहित स्पीड बोट की काफी ...