मुजफ्फरपुर, जून 20 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में सिविल लाइन दिल्ली में 21 से 23 जून तक होने वाले नेशनल गतका सेमिनार फॉर कोच एंड ऑफिशियल में मुजफ्फरपुर के कोच सनातन राज और कपिंद्र सहनी भाग लेंगे। बिहार गतका एसोसिएशन ने इस सेमिनार में सूबे से 18 प्रशिक्षकों का चयन किया है। कोच सनातन ने बताया कि यह खेल नेशनल गेम्स में शामिल है। खेलो इंडिया में बिहार टीम ने नौ मेडल जीतकर सूबे का नाम रोशन किया है। मुजफ्फरपुर में यह गेम नया है। दिल्ली से लौटने के बाद मुजफ्फरपुर में इस गेम को प्रचारित किया जाएगा। नए खिलाड़ी निखारे जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...