बागपत, दिसम्बर 14 -- सशत्र सीमा बल में तैनात बिजवाड़ा गांव के रहने वाले नेशनल वालीबॉल खिलाड़ी गौरव तोमर ने पटना बिहार में हुई ऑल इंटर-फ्रंटियर वॉलीबॉल टूर्नामेंट में लखनऊ वालीबॉल टीम को जीत दिलाकर टूर्नामेंट का खिताब जिताया हैं। वहीं गौरव तोमर को टूर्नामेंट का बेस्ट खिलाड़ी भी चुना गया। बिजवाड़ा के गौरव तोमर 33 बीएन एसएसबी छतीसगढ़ में तैनात हैं। वह फिलहाल एसएसबी फ्रंटियर लखनऊ पुरुष वॉलीबॉल टीम में कैप्टन हैं। वह पटना बिहार के 20 बीएन एसएसबी सेंटर पर बीती 11 से 13 दिसंबर तक चले इस टूर्नामेंट में अपनी वॉलीबॉल टीम को लेकर पहुंचे। फाईनल के टॉप फाईव मुकाबलों में गोहाटी सिलीगुड़ी की 20 बटालियन सीतामढी एफटीआर की टीम को लगातार तीन मुकाबले 25-17, 25-22, 25-23 के अंतर से हराकर टूर्नामेंट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही गौरव तोमर को टूर्नामेंट के बेस्ट ...