मुरादाबाद, सितम्बर 10 -- रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी की ओर से बुधवार को फस्ट उत्कर्ष मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। शुभारंभ क्रिकेट कोच बदरुद्दीन सिद्दीक़ी ने किया। पहले दिन नेशनल क्रिकेट एकेडमी बुलंदशहर और आरआर के क्रिकेट एकेडमी चंदौसी के बीच मुक़ाबला खेला गया जिसमें नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की। जिसमें नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने मैच को 135 रन से जीत लिया। अंपायर की भूमिका में मोहम्मद सायम और शहजाद अहमद रहे। स्कोरर मौहम्मद अलीम रहे। मैच के दौरान रुक्मणी ग्रुप ऑफ कॉलेज के अध्यक्ष डॉ सिद्धार्थ मलिक, अमित कुमार त्यागी, रजत राज, राजकुमार, ओम दत्त शर्मा, तरुण चीमा, मंजर अब्बास, मोहम्मद नदीम, रोहित कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...