आगरा, सितम्बर 20 -- 5 से 7 सितंबर तक गोरखपुर में नेशनल कॉम्बैट कुश्ती प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में 72 किग्रा भारवर्ग में सलेमाबाद के गढ़ी नंदू निवासी धर्मेंद्र चाहर में स्वर्ण पदक जीता। स्वर्ण पदक जीतने के बाद धर्मेंद्र का चयन इंटरनेशनल टूर्नामेंट के लिए हुआ है। धर्मेंद्र चाहर भारतीय सेना में कार्यरत हैं। वह अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भी मेडल प्राप्त कर चुके हैं। स्वर्ण पदक जीतने पर पिता रामगोपाल सिंह चाहर, भाई प्रो.दीपक चाहर, हितेंद्र चाहर, वीरेंद्र चाहर, मदनलाल, निहाल सिंह, विजय पाल, देवी सिंह ने हर्ष व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...