मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नेशनल यूथ इनवारमेंटलिस्ट कॉन्फ्रेंस के लिए जिले के तीन बच्चों का चयन किया गया है। राष्ट्रीय बाल भवन नई दिल्ली इसका आयोजन कर रहा है। 26 से 28 दिसंबर तक यह आयोजित है। मदर टेरेसा बाल भवन मुजफ्फरपुर के तीन बच्चे भाव्या कुमारी, सोनम कुमारी एवं अलीशा आनन्द झा इसमें भाग लेंगे। इनके साथ स्कोर्ट शिक्षक के रूप में बाल भवन की एक्टिविटी शिक्षिका विभा कुमारी का भी चयन हुआ है। ये बच्चे 'बीट द प्लास्टिक' विषय पर नाटक प्रस्तुत करेंगे। बाल भवन द्वारा पर्यावरण के लिए किये जा रहे कार्यों का एक पीपीटी भी प्रस्तुत करेंगे। बीट द प्लास्टिक पर ओपन पेंटिंग प्रतियोगिता भी होगी। इन बच्चों का चयन विज्ञान तथा पर्यावरण के क्षेत्र में किये गये कार्यों के कारण हुआ है। बच्चों के नाटक की तैयारी में किलकारी के राजू सा...