बलिया, दिसम्बर 8 -- बलिया। शहर के वीर लोरिक स्टेडियम में आठ दिसंबर यानि आज से शुरु हो रहे नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घघाटन डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक करेंगे। इसके लिए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है पुलिस के अनुसार कई जगहों पर रुट डायवर्ट हुआ है। सुबह 10 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक रहेगी यह व्यवस्थाः -सिकन्दरपुर व सुखपुरा से बलिया शहर की तरफ आने वाले वाहन कुंवर सिंह चौराहे से विकास भवन, जिलाधिकारी आवास, टी0डी0 कालेज से होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे । -ओवरब्रीज/गड़वार तिराहा/ रेलवे स्टेशन की तरफ से सिकन्दपुर, सुखपुरा की तरफ जाने वाले वाहन टी0डी0 कालेज चौराहा से जिलाधिकारी आवास, विकास भवन से कुंवर सिंह चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जायेंगे । -बांसडीह से शहर की तरफ आने वाले वाहन एन0सी0सी0 तिराहे से कोतवाली, मिढ्ढी चौ...