आरा, दिसम्बर 6 -- आरा, निज प्रतिनिधि। भारत सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के नेशनल काउंसिल (संयुक्त परामर्शदात्री समिति) एनसी (जेसीएम) में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव को शामिल किए जाने संबंधी पत्र जारी करने पर दानापुर मंडल के रेलकर्मियों के खुशी की लहर है। केंद्रीय कर्मचारियों के इस फोरम में ज़ोन का प्रतिनिधित्व मिलने पर आरा स्टेशन पर ईसीआरकेयू के केंद्रीय उपाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने खुशी जताई। कहा कि अब पूर्व मध्य रेलवे जोन और दानापुर डिविजन में कार्यरत रेलकर्मियों की बातों को भारत सरकार के समक्ष जोरदार तरीके से उठाया जायेगा। इसका लाभ रेलकर्मियों को निश्चित ही मिलेगा। मौके पर यूनियन से जुड़े नीरज सिंह, अशोक मिश्रा, बिंध्याचल शर्मा, आर के सिंह, संजय कुमार दुबे, समसाम अख्तर, दिवेंदु पांडेय सहित कई रेलकर...