वाराणसी, दिसम्बर 3 -- वाराणसी। नई दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय आल इंडिया इंटर-जोनल कराटे प्रतियोगिता में वाराणसी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। नॉर्थ जोन टीम में चयनित 11 खिलाड़ियों में से 5 खिलाड़ियों ने कुमिते इवेंट्स में कुल 5 पदक जीतकर अपनी कुशलता साबित की। उत्तर प्रदेश नॉर्थ जोन से वाराणसी की खुशी यादव ने स्वर्ण पदक जीता, आशुतोष मिश्रा को रजत पदक मिला, जबकि शीतल सिंह चौहान, श्रेयांशी सिंह और श्रीदा शुक्ला ने कांस्य पदक अपने नाम किया। इस अवसर पर राज्य कराटे संघ के महासचिव जसपाल सिंह और जिला कराटे संघ के सचिव दिलीप कुमार सैनी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...