झांसी, जनवरी 5 -- नेशनल कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा 26 एवं 27 दिसंबर को फरीदाबाद में नेशनल एवं इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता (शितो-रयू) का आयोजन हुआ था। प्रतियोगिता में झांसी के नगरा क्षेत्र की रहने वाली दो सगी बहनें 16 वर्षीय ओजस्वी चौहान व 12 वर्षीय नैवेधी चौहान ने बेहतरीन प्रदर्शन कर झांसी का नाम रौशन किया है। प्रतियोगिता में ओजस्वी चौहान ने 16-17 आयु वर्ग के कुमिते में स्वर्ण पदक एवं काता में रजत पदक जीता। 12-13 आयु वर्ग में नैवेधी चौहान ने कुमिते में रजत पदक एवं काता में कांस्य पदक जीता। शितो-रयू कराटे स्पोर्ट्स ऑफ इंडिया (एसकेएसआई) द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में ओजस्वी चौहान ने 16-17 आयु वर्ग में कुमिते में स्वर्ण पदक एवं काता में रजत पदक जीता। इसके साथ ही नैवेधी चौहान ने 12-13 आयु वर्ग में कुमिते में स्वर्ण प...