बलिया, सितम्बर 22 -- बलिया, संवाददाता। बेंगलुरु (कर्नाटक) स्थित पादुकोण द्रविड़ स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर में 16 से 18 सितम्बर तक आयोजित सीआईएससीई नेशनल कराटे चैम्पियनशिप में देशभर से विभिन्न क्षेत्रों की रीजनल टीमों ने भाग लिया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सेक्रेड हार्ट स्कूल (बलिया) की टीम ने उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड रीजनल टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कई पदक अपने नाम किए। स्कूल की पलक गुप्ता ने अंडर 17 के 52 किग्रा, आयुष तिवारी ने अंडर 19 के 40 किग्रा, आशी तिवारी ने अंडर 19 के 32 किग्रा और प्रत्युषा चतुर्वेदी ने अंडर-19 के 56 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। जबकि अस्मित पटेल ने अंडर 14 के 50 किग्रा तथा आरूषि गौतम ने अंडर 17 के 42 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय और जनपद के साथ ही रीजन को सम...