रांची, जून 13 -- खूंटी, प्रतिनिधि। जिले के उभरते कराटे खिलाड़ी आर्यन प्रामाणिक ने उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित नेशनल लेवल कराटे चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर खूंटी और झारखंड को गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है, जो 15 जून तक चलेगी। आर्यन ने कैडेट कुमीते के 45 किलो भार वर्ग में भाग लेते हुए कई मजबूत प्रतिद्वंद्वियों को हराकर यह महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। उनकी इस उपलब्धि ने राज्य में कराटे खेल को नई पहचान दी है। आर्यन खूंटी शहर के लोयोला हाई स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ सेंसाई हेजाज असदक के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष सेंसाई मानस सिन्हा, सीईओ सेंसाई केके सिंह, कार्यकारी महासचिव हेजाज असदक, सहसचिव शशि ...