मैनपुरी, अप्रैल 22 -- जवाहर नवोदय विद्यालय में दो दिवसीय क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। तीन वर्गों में 48 छात्राओं की अलग-अलग टीमें बनाई गई जिसमें से 12 खिलाड़ी चयनित किए गए। चयनित टीम के खिलाड़ी हैदराबाद में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। दूसरे दिन वाराणसी-ए, लखनऊ-ए और आगरा-ए टीमों ने विजय हासिल की। मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय कबड्डी एसोसिएशन की निगरानी में 88 जिलों से आए खिलाड़ियों को अलग-अलग टीमों में शामिल कर ट्रायल के रूप में 21 मैच कराये गए। अंडर 14 में वाराणसी-ए की टीम ने हरिद्वार को हराया। अंडर-17 में लखनऊ-ए की टीम ने हरिद्वार की टीम को हराकर विजय हासिल की। वही अंडर 19 में आगरा-ए की टीम ने लखनऊ-बी की टीम को हराया। सभी विजेता व उपविजेता टीम को प्राचार्य डा. राजेश कुमार यादव ने पुरस्कार वितरित किए गए। चयनकर...