बागपत, सितम्बर 8 -- नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे पार करके स्कूल जाने वाले बच्चों का ब्योरा शासन ने तलब किया है। स्कूल का नाम, छात्र संख्या सहित स्कूलों की संख्या आदि की जानकारी मांगी गई है। शासन की ओर से इस संबंध में आगे की व्यवस्था की जा सकती है। क्योंकि हाइवे पार करने में बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और उन्हें खतरा भी बना रहता है। बागपत जनपद में भी कई स्कूलों के बच्चों को हाइवे पार करके जाना पड़ता है। राष्ट्रीय राज मार्ग (नेशनल हाइवे), राज्य राज मार्ग (स्टेट हाइवे) पार करने वाले स्कूलों की जानकारी शासन ने तलब की है। शिक्षा निदेशक संजय कुमार उपाध्याय ने बागपत समेत सभी जनपदों के बीएसए से इस संबंध में ब्योरा तलब किया है। उन्होंने बीएसए से नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे पार करके स्कूल जाने वाले बच्चों का ब्योरा गूगल शीट के माध्य...