बुलंदशहर, सितम्बर 30 -- बाबू बोधराज कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा प्रस्तुति पाण्डेय, एकता व छात्र कार्तिक ने ताईक्वांडो में उत्तम प्रदर्शन कर नेशनल ओपन प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया। ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन ककोड़ में हुआ। जिसमें बीबीसी स्कूल के कक्षा आठ की छात्रा प्रस्तुति पाण्डेय , कक्षा तृतीय की छात्रा एकता व कक्षा चतुर्थ के कार्तिक ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सभी के तीन-तीन राउंड हुए और दोनों बार विजय का परचम लहराया । सभी का नेशनल ओपन प्रतियोगिता लखनऊ के लिए चयनित हो गया।कोच दुष्यंत सोलंकी ने बताया कि प्रस्तुति पाण्डेय, एकता व कार्तिक कुमार को शानदार प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया । बीबीसी के उच्चतम प्रदर्शन को देखते हुए नेशनल मैच के लिए चयनित किया गया है। जो दिसंबर में नेशनल टीम में खेलते नजर आएंगे। डायरेक्टर...