हाथरस, अगस्त 19 -- हाथरस। सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल व आरबीएस मुरसान के एक एक छात्र का चयन नेशनल एथलेटिक्स मीट के लिए हुआ है। दोनों खिलाड़ियों का चयन होने पर स्कूल संचालकों ने उन्हें बधाई दी। सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल के छात्र प्रेम शर्मा ने अपनी अद्भुत प्रतिभा और मेहनत से विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया है। बरौत (बागपत) में आयोजित सीबीएसई एथलेटिक्स क्लस्टर-19 में प्रेम शर्मा ने 200 मीटर रनिंग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। खिलाड़ी का चयन नेशनल एथलेटिक्स मीट के लिए हुआ। यह प्रतियोगिता 10 से 13 सितंबर तक वाराणसी में आयोजित होगी। इस क्लस्टर में नॉर्थ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 187 स्कूलों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें से प्रेम शर्मा ने अपने कौशल और लगन से अलग पहचान बनाई। प्रधानाचार्य डॉ. जी डी पाटिल ने ...