गाज़ियाबाद, अक्टूबर 23 -- गाजियाबाद, संवाददाता। शहर के प्रतिभाशाली युवा एथलीट आर्यन चौधरी ने तेलंगाना में आयोजित अंडर-23 नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लॉन्ग जंप में कांस्य पदक जीता है। आर्यन यूपी पुलिस में कार्यरत हैं और वे पूर्व में भी कई पदक जीत चुके हैं। पांचवी ऑल इंडिया अंडर-23 नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप तेलंगाना में 16 से 18 अक्तूबर तक आयोजित की गई थी। इसमें कई स्पर्धाओं में 200 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इसमें लॉन्ग जंप स्पर्धा में शहर के युवा खिलाड़ी आर्यन चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता है। आर्यन के पिता चमन सिंह ने बताया कि आर्यन यूपी पुलिस में कार्यरत है और वर्तमान में उसकी पोस्टिंग मेरठ में है। उन्होंने बताया कि आर्यन ने इस प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत की थी। आर्यन इससे पहले कई बड़ी प्रतियोगिताओं ...