मुजफ्फरपुर, जनवरी 29 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवारददाता। आरडीएस कॉलेज का वार्षिक एनुअल एथलेटिक मीट बुधवार को आकर्षक मार्च पास्ट व रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हो गया। कॉलेज के मैदान में मीट के पहले दिन बालिका वर्ग में नेशनल एथलीट निष्ठा मिश्रा ने तीन स्वर्ण पदक झटके। शॉटपुट, ऊंची कूद और डिस्कस थ्रो में पहला स्थान पाकर वह 15 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर चल रही हैं। इससे पहले कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अनीता सिंह झंडोत्तोलन कर दो दिवसीय मीट का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अब स्पोर्ट्स मीट हर साल होगा। इससे कॉलेज में खेलकूद का अच्छा माहौल बनता है। आरडीएस कॉलेज के बर्सर डॉ. सत्येन्द्र सिंह व यूनिवर्सिटी के सीनेटर सदस्य डॉ. संजय सुमन ने खिलाड़ियों से परिचय प्रात किया। मंच संचालन सह स्वागत खेल निदेशक डॉ. रवि शंकर ने किया। मौके पर डॉ. रिजवी, डॉ. रमेश गु...