धनबाद, नवम्बर 10 -- अमित रंजन, धनबाद आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी की आशंका के चलते नेशनल एंटी फ्रॉड यूनिट (नाफू) की ओर से लगाई गई रोक से धनबाद के छह निजी अस्पतालों को बड़ी राहत मिली है। इन अस्पतालों पर लगाए गए नाफू ट्रिगर को हटा दिया गया है। ये अस्पताल अब मरीजों का इलाज कर सकेंगे। राहत पाने वाले अस्पतालों में पाटलिपुत्र हॉस्पिटल, अविनाश हॉस्पिटल, झारखंड डायबिटिक सेंटर, एएसजी आई हॉस्पिटल, सनराइज हॉस्पिटल और पूजा हॉस्पिटल शामिल हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार जिले के कुल 20 निजी अस्पतालों पर पहले नाफू ट्रिगर लगाया गया था। इन अस्पतालों पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गड़बड़ी या संदिग्ध क्लेम की शिकायत मिली थी। इसके बाद नेशनल एंटी फ्रॉड यूनिट ने इन अस्पतालों के भुगतान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी। नतीजतन अधिका...