अलीगढ़, जुलाई 29 -- अलीगढ़। मंडलीय पेंशन अदालत में सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं शिक्षक पेंशनर एसोसिएशन ने अपनी 8 प्रमुख मांगों का ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष उदयराज सिंह ने कहा कि अपर निदेशक पेंशन कार्यालय के शीघ्र क्रियान्वयन, 30 जून व 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त शिक्षकों को नोशनल इन्क्रीमेंट का लाभ देने और राशिकरण कटौती में उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन की मांग की। संगठन ने माध्यमिक शिक्षा विभाग की उदासीनता पर नाराजगी जताते हुए उप शिक्षा निदेशक पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही पारिवारिक पेंशनरों को वरीयता देने, चिकित्सा प्रतिपूर्ति में आ रही अड़चनों को दूर करने, पुरानी समस्याओं की 15 दिन बाद समीक्षा करने और सामूहिक बीमा राशि शीघ्र खातों में भेजने की मांग की। सभी कार्यों के लिए समय सीमा निर्धारित करने की अपील की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...