भागलपुर, फरवरी 2 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता इस बार उम्मीद के मुताबिक बजट रहा। बजट 2025 में वित्त मंत्री ने कई क्षेत्रों को एक साथ साधने का प्रयास किया है। बाजार में आ रही सुस्ती, रोजगार की कमी और कृषि से विमुख हो रहे किसान पर उनकी नजर रही। इसके साथ विकास के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर और विनिर्माण पर आवश्यक खर्च से भी वे पीछे नहीं हटीं। उनके द्वारा कई घोषणा की गयी। अब इसका लाभ लेने के लिए भागलपुर के जनप्रतिनिधियों को प्रयास करना होगा। ये बातें कन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (क्रेडाई) भागलपुर के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने कहीं। उन्होंने बताया कि बिहार में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी की स्थापना से पूर्वी भारत में फूड-प्रोसेसिंग को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही साथ नए रोजगार पैदा होंगे। बिहार कृषि विश्वविद्यालय के सहयोग से इसे...