पटना, फरवरी 2 -- नेशनल इंश्योरेंस कंपनी ऑफिसर्स एसोसिएशन(एनआईसीओए) की बिहार यूनिट की 19वीं वार्षिक महासभा (एजीएम) संपन्न हो गई। पाटलिपुत्रा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक होटल में आयोजित सभा में सौ से ज्यादा अधिकारी शामिल हुए। मौके पर बीमा उद्योग में प्रस्तावित बदलावों पर चर्चा की गई। इन विषयों में बीमा क्षेत्र में सौ प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, बीमा विस्तार के तहत उन्नत बीमा कवरेज, सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों (पीएसजीआईसी) का विलय एवं सुदृढ़ीकरण और पीएसजीआईसी के कर्मचारियों के लंबित वेतन संशोधन का समाधान आदि शामिल रहे। सभा की अध्यक्षता संगठन के अखिल भारतीय अध्यक्ष मानस कांति सरकार ने की। वहीं ऑल इंडिया महासचिव अंशु शेखर ने नेशनल इंश्योरेंस कंपनी और सार्वजनिक क्षेत्र की समान्य बीमा कंपनियों के समक्ष मौजूद चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा...