वाराणसी, दिसम्बर 7 -- वाराणसी।मानव रक्त फाउंडेशन के अध्यक्ष एड. अबू हाशिम ने शनिवार को बताया कि पांचवां ऑल इंडिया मुशायरा और कवि सम्मेलन रविवार शाम सात बजे पीली कोठी स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम मानव रक्त फाउंडेशन, सौहार्द पीस सेंटर और विश्व ज्योति जन संचार समिति के संयुक्त तत्वावधान में होगा। कार्यक्रम में प्रख्यात शायर शकील आज़मी, लेखिका अना देहलवी, शायर अजम शाकरी, सतलज राहत इंदौरी, फैज कुमार बाराबंकवी, शहबाज़ तालिब (लखनऊ), हास्य कवि चकाचौंध ज्ञानपुरी, शारिक फूलपुरी, रीना तिवारी और चेतना तिवारी अपनी रचनाएँ प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के कई विशेषज्ञों को सम्मानित भी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...