देहरादून, दिसम्बर 18 -- गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर संगठन ने 30 जून व 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को 2006 से ही नेशनल इंक्रीमेंट का लाभ देने की मांग उठाई। उन्होंने मांगों को लेकर कोई निर्णय नहीं होने पर रोष जताया। गुरुवार को गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर संगठन के अध्यक्ष चौधरी ओमवीर सिंह के नेतृत्व में रुड़की, हरिद्वार, हल्द्वानी से आए पदाधिकारियों ने परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए। अध्यक्ष चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश की भांति नेशनल इंक्रीमेंट दिए जाने के लिए संशोधित आदेश को लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह को ज्ञापन सौंपा।उन्होंने मुख्य सचिव से मुलाकात कर मांग उठाई। बताया कि प्रदेश में पेंशनर्स को उत्तर प्रदेश की भांति ही 30 जून व 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को 2006 से ही ...