बागपत, जुलाई 5 -- केरल में आयोजित नेशनल आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में बागपत जनपद के घिटौरा गांव के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किए। गांव की निधि बैंसला ने प्रतियोगिता में दूसरा स्थान, जबकि अजय ने तीसरा स्थान हासिल कर जिले व गांव का नाम रोशन किया। खेल प्रतियोगिता में सफलता की खबर मिलते ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। शुक्रवार को जब दोनों खिलाड़ी गांव लौटे, तो लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपने आवास पर उन्हें फूल-मालाओं से स्वागत कर सम्मानित किया। इसके बाद गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों और माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किय् स्वागत करने वालों में राजपाल, भारत सिंह, पप्पी प्रधान, गोपीचंद, विशम्बर आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...