बक्सर, फरवरी 18 -- युवा के लिए ---- डुमरांव, निसं। बांका जिला के खेल भवन में जिला प्रशासन की ओर से बिहार स्टेट स्पोर्ट्स ऑथोरिटी द्वारा पॉवर लिफ्टिंग एवं आर्म्स रेसलिंग प्रतियोगिता 14 फरवरी को आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता में अन्य जिलों के खिलाड़ियों ने भी भाग लेकर अपने कला-कौशल से लोगों को प्रभावित किया था। इसमें बक्सर जिला का प्रतिनिधित्व करने वाले डुमरांव हरिजी हाता निवासी नागेन्द्र ओझा के पुत्र आर्मी रेस्टलिंग एथलीट अनुराग कुमार को जिला प्रशासन ने आमंत्रित किया था। उन्होंने 60-65 किलोग्राम के सीनियर कैटेगरी में राइट हैंड्स से गोल्ड और लेफ्ट हैंड से सिल्वर मेडल जीता था। बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बांका प्रशासन द्वारा विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...