नई दिल्ली, अगस्त 3 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने हाल में बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड अपने नाम किया है। एक्ट्रेस को ये सम्मान उनकी फिल्म मिसेज चटर्जी vs नॉर्वे में शानदार परफॉरमेंस के लिए दिया गया था। ऐसे में रानी मुखर्जी आज मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची और गणपति बप्पा का शुक्रियादा किया। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की नई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें उन्हें बप्पा के सामने हाथ जोड़े देखा जा सकता है। ये तस्वीरें मंदिर के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर शेयर की गई हैं। रानी के साथ उनके परिवार के सदस्य भी नजर आ रहे हैं।मंदिर पहुंची रानी नेशनल अवार्ड जीतने की खुशी में रानी मुखर्जी अपने परिवार संग सिद्धिविनायक मंदिर माथा टेकने पहुंची। एक्ट्रेस ने भगवान का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर एक्ट्रेस ने हल्के नीले रंग का सूट पहना था और लाला रंग की शॉल...