मिर्जापुर, अक्टूबर 16 -- पटेहरा। विकास खंड के नेवढ़िया गांव के ग्रामीणों की शिकायत पर बुधवार को दोपहर मुख्यमंत्री के फेलो निरीक्षण करने पहुंचे। गांव में आरआरसी सेंटर के पास रिबोर कर समरसेबल व पानी की टंकी बनवाने के लिए बीते जून माह में 1.26 लाख और अगस्त में 89 हजार रुपये ग्राम पंचायत के खाते से खर्च कर दिया गया है। दोनों कार्य मौके पर नहीं मिले। सीएम फेलो देवेंद्र दीक्षित ने मौके का निरीक्षण करने पहुंचे तो बोर में समरसेबल नही लगाया गया था। पानी की टंकी भी नहीं दिखी। सीएम फेलो ने बताया कि मौके पर रीबोर नहीं नया बोर कराया गया है। उसमें समरसेबल और पानी की टंकी नहीं है। इसके पूर्व मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर नेवढ़िया ग्राम पंचायत में वर्ष 2023 में मनरेगा से ग्राम प्रधान के सास और जेल में बंद एक व्यक्ति के खाते में मनरेगा मजदूरी का भुगतान कर...