बरेली, दिसम्बर 25 -- भमोरा। एक युवक से नेवी में नौकरी लगवाने के नाम पर 8.90 लाख रुपये ठग लिए। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिहार के भोजपुर जिले के थाना आरा मुफ्फसिल क्षेत्र के गांव भाकूरा निवासी धीरेंद्र ने एसएसपी अनुराग आर्य को बताया कि वर्ष 2025 में अपने बेटे की एसएससी परीक्षा दिलाने पटना गए थे। वहीं उनकी मुलाकात धर्मेंद्र यादव पुत्र सोमपाल यादव निवासी इस्लामाबाद, थाना भमोरा से हुई। कुछ समय में दोनों के बीच मित्रता हो गई। आरोप है कि धर्मेंद्र यादव ने बताया कि उसकी पकड़ सेना के अधिकारियों और सुरक्षा सचिवालय तक है। धर्मेंद्र यादव ने धीरेंद्र को भरोसा दिलाया कि वह उसके पुत्र गौरव कुमार को नेवी में नौकरी लगवा देगा, जिसके लिए करीब 10 लाख रुपये खर्च होंगे। उन्होंने 8.90 लाख रुपये धर्मेंद्र को दे दिए। धर्मेन्द्...