नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- छोटे पर्दे की पॉपुलर अभिनेत्री रुबीना दिलैक अपने क्लासी फैशन सेंस के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उनका नेवी ब्लू साड़ी लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें उन्होंने रॉयल और एलिगेंट स्टाइल को बखूबी पेश किया है। रुबीना का यह लुक पारंपरिक भारतीय परिधान को मॉडर्न टच के साथ कैरी करने का परफेक्ट उदाहरण है। ब्लाउज डिजाइन से लेकर हेयरस्टाइल और मेकअप तक, सबकुछ परफेक्ट है। उनका कॉन्फिडेंस, ग्रेस और फैशन सेंस हर आउटफिट में झलकता है और इस बार भी ऐसा ही हुआ है। अगर आप भी त्योहारी या शादी के सीजन में रॉयल लुक पाना चाहती हैं तो रुबीना के इस अंदाज़ से कई स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं।स्टाइलिंग टिप्स- कलर चुनाव: नेवी ब्लू एक ऐसा रंग है जो हर स्किन टोन पर फबता है। यह कलर ना केवल एलिगेंट दिखता है बल्कि फेस्टिव और वेडिंग स...