विकासनगर, अक्टूबर 11 -- साहिया के नेवी गांव में विगत दो हफ्ते से गुलदार की धमक से दहशत बनी हुई है। गुलदार रोज लोगों के पशुओं को अपना निवाला बना रहा है। जिससे पशुपालक परेशान हैं। वह अपने पशुओं को चुगान के लिए ले जाने में भी डर रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग को पत्र लिखकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। ग्रामीणों के अनुसार, नेवी के उभरना छानी में गुलदार लगातार पशुओं को मार रहा है। अभी तक वह कांतिराम, ग्याकशर्मा एवं टीका राम शर्मा की पांच बकरियों को निवाला बन चुका है। गुलदार के डर से पशुपालक दिन में भी अपने पशुओं को चुगान के लिए ले जाने में डर रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए कार्रवाई की मांग की है। उधर, वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में गश्त बढाई जा रही है। गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाएगा।

हिं...