रुद्रपुर, सितम्बर 30 -- खटीमा। 5 यूके नेवल यूनिट एन सी सी नैनीताल के तत्वाधान मे सिटी कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का धूमधाम से सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भव्य संपन्न हुआ। शिविर में कुमाऊं के 406 से अधिक कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। सिटी कॉन्वेंट स्कूल में कैप कमांडेंट कैप्टन मृदुल शाह भारतीय नौ सेना की देखरेख में आयोजित शिविर में उत्तराखंड के देहरादून, रुड़की, रामनगर, नेनीताल और खटीमा से 406 से ज्यादा कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। शिविर में एनसीसी कैडेट्स को विभिन्न विषयों से अवगत कराया गया। कैप कमांडेंट ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी के आदर्श वाक्य एकता एवम अनुशासन का जीवन भर पालन करने की धारणा होगी तभी वह सफलता हासिल करने में कामयाब होंगे। नेवी एनसीसी से आए चीफ इंस्ट्रक्ट रवि कुमार, विक्रांत सिं...