रांची, नवम्बर 7 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड सीआईडी साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने नेवी अफसर से 3.75 करोड़ की ठगी के आरोपी को बंगाल से गिरफ्तार किया है। निवेश के नाम पर ठगी के मामले में सीआईडी की टीम ने दीप मजूमदार को कुशमांडी, दक्षिण दिनाजपुर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उसे रांची लाया गया, जहां कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया। नेवी अफसर ने 10 सितंबर को साइबर क्राइम थाना, रांची में कांड संख्या 109/25 दर्ज कराया था। वादी को नामी वित्तीय संस्थाओं के नाम पर बनाए गए नकली इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग ऐप्स के माध्यम से फर्जी ट्रेडिंग फाइनेंस ऑफर करके ठगा गया था। सबसे पहले पीड़ित को फायर्स सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड नामक एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया, जहां आकर्षक ट्रेडिंग ऑफर भेजे जा रहे थे। इसके बाद, पीड़ित को फायर्स न...