नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- प्रीमियम बाइक सेगमेंट में अपनी अलग पहचान रखने वाली KTM ने भारतीय बाजार में KTM 160 Duke का नया और ज्यादा एडवांस वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस नए वैरिएंट की सबसे बड़ी खासियत है। इसमें ऑल-न्यू 5-इंच कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो अब राइडिंग एक्सपीरियंस को और ज्यादा स्मार्ट और मॉडर्न बना देगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- आ गई नई 7-सीटर, मारुति अर्टिगा से भी एडवांस; ज्यादा स्पेस और माइलेज भी कमालकीमत और वैरिएंट डिटेल्स नई KTM 160 ड्यूक TFT वैरिएंट की एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमत 1,78,536 रखी गई है। वहीं, जो ग्राहक बेस वैरिएंट लेना चाहते हैं, उनके लिए ये बाइक 1,70,545 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में उपलब्ध रहेगी, यानी करीब 8,000 रुपये ज्यादा देकर अब राइडर्स क...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.