पूर्णिया, अप्रैल 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी ने नवालाल चौक पर ओवरब्रिज की मांग को लेकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। वहीं बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार महतो के नेतृत्व में नेवालाल चौक पर ओवरब्रिज एवं ट्रैफिक व्यवस्था सुधार के मुद्दे पर एक लंबी बैठक की गई। बैठक में अति व्यस्ततम, हाई ट्रैफिक प्रेशर एवं खतरनाक बन चुके नेवालाल चौक पर अविलंब व्यवस्था बहाल करने की मांग की गई। विगत दिनों नेवालाल चौक पर दुर्घटना हो गई थी और एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी। बसपा इस मांग को लगातार उठाती रही है। मालूम हो कि नेवालाल चौक पर ओवर ब्रिज बनाने के मांग के संदर्भ में बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में पूर्व में भी कई बार धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम काम किया गया था। परंतु आज तक इस दिशा में कोई व्यवस्था नहीं की गई। बैठक के म...