गौरीगंज, अक्टूबर 13 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता क्षेत्र के महात्मा बलदेवदास इंटर कॉलेज नेवादा में सोमवार को तहसील स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ कॉलेज के प्रबंधक राज किशोर सिंह ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता तीन संवर्गों सीनियर, जूनियर और सब-जूनियर में आयोजित हुई। जिसमें 100, 200, 400, 600, 800, 1500 और 5000 मीटर दौड़ें बालक व बालिका वर्ग में संपन्न कराई गईं। सीनियर वर्ग में 5000 मीटर दौड़ में एएच इंटर कॉलेज के जयप्रकाश और ज्योति मौर्य ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी कॉलेज के जयप्रकाश ने 1500 मीटर दौड़ में भी बाजी मारी। जबकि बालिका वर्ग में रिचा ने प्रथम स्थान हासिल किया। जूनियर वर्...