प्रयागराज, अगस्त 5 -- कैंट थाना क्षेत्र के नेवादा में गंगा के बाढ़ में मंगलवार को एक युवक डूब गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम देर शाम तक तलाश में जुटी रही, लेकिन पता नहीं चल सका। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि अभी तक डूबने वाले की पहचान नहीं हो सकी है। उसके परिजन भी सामने नहीं आए हैं। बाढ़ ग्रस्त इलाके में वह क्या करने गया था, इस बारे में स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...