कौशाम्बी, फरवरी 26 -- नेवादा, हिन्दुस्तान संवाद। नेवादा ब्लॉक परिसर में बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा शिवलिंग की स्थापना कराई गई। प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। व्यापार मंडल के ब्लॉक अध्यक्ष रामाधीन सिंह, उपाध्यक्ष सुनील सिंह, रन्नौ यादव, प्रवीन केशरवानी सहित नेवादा ग्राम के विशिष्ठ नागरिकों के सहयोग से महाशिवरात्रि के मौके पर ब्लॉक परिसर स्थित शिवमंदिर में शिवलिंग की स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। बताया जाता है कि कई साल पहले मंदिर से शिवलिंग गायब हो गया था। इस बार मंदिर का जीर्णोद्धार कराते हुए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शिवलिंग की स्थापना कराया। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारे से ब्लॉक परिसर गुंजायमान रहा।

हिंदी हिन्दुस्...