कौशाम्बी, दिसम्बर 12 -- सरायअकिल, हिन्दुस्तान संवाद। कड़ाके की ठंड में असहाय एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए समाजसेवी मोहम्मद अमजद ने शुक्रवार को सराहनीय पहल किया। इस दौरान गरीबों को कम्बल देकर ठंड से बचाव में सहारा दिया। नेवादा ब्लॉक क्षेत्र के किशनपुर अंबारी, सिहोरवा तथा कन्हैयालाल का पूरा गांव में पहुंचकर उन्होंने असहाय व निर्बल लोगों को कम्बल वितरित किया। इस दौरान करीब 150 महिला व पुरुषों कम्बल वितरित किया गया। कम्बल पाकर ग्रामीणों ने समाजसेवी मोहम्मद अमजद के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान गांव के जितेंद्र जायसवाल सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...