प्रयागराज, मई 2 -- कैंट थाना क्षेत्र के राजापुर से लापता 32 वर्षीय युवक राजकुमार का शव शुक्रवार को यमुना में मनकामेश्वर मंदिर घाट के किनारे मिला। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। बहन ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। राजापुर नेवादा निवासी राजकुमार डेंटल हाइजीन से डिप्लोमा किया था। वह तीन बहनों में इकलौता था। 30 अप्रैल को घर से निकला था फिर वापस नहीं आया। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शुक्रवार की सुबह उसका शव कीडगंज थाना क्षेत्र स्थित मनकामेश्वर मंदिर घाट के किनारे मिला। तलाशी के दौरान उसके पास मिले मोबाइल से पुलिस नंबर निकालकर परिजनों को सूचना दी। मृतक की बहन आराधना का आरोप है कि भाई के पास 30 अप्रैल को किसी की कॉल आई थी। इसके बाद वह घर से निकला था। बताया कि पिछले वर्ष अप्रैल मे...