लातेहार, नवम्बर 23 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के नेवाड़ी पंचायत के सोहदाग गांव में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई हैं। उक्त गांव में पीएचईडी विभाग के द्वारा लगाया गया कई जलमीनार करीब डेढ़ साल से खराब पड़ा हुआ हैं। ग्रामीणों के अनुसार बंधु भुईयां के घर पास जलमीनार लगाया गया,परंतु बोरिंग नहीं किया गया ,यहां पाईनलाईन भी नहीं बिछाया गया हैं। वहीं मंगेश्वर लोहरा के घर के पास ना ही बोरिंग किया ,ना पाईपलाइन और ना ही समरसेबुल लगाया गया। वहीं रामसुंदर लोहरा के घर के पास भी जलमीनार खराब पड़ा हुआ हैं। यहां भी पानी का कनेक्शन नहीं दिया गया हैं। इसके अलावा सोहदाग मध्य विद्यालय के पास लगाया गया जलमीनार भी खराब पड़ा हुआ हैं। जिससे उक्त सभी स्थलों में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...