छपरा, नवम्बर 10 -- बाइक सवार और पैदल चलने वालों को भी दिक्कत छपरा रोड टैक्सी स्टैंड से बसंत रोड दुर्गा मंदिर तक जाम फोटो- 4 गड़खा बाजार में सोमवार को जाम में फंसे लोग गड़खा, एक संवाददाता। नेवाजी टोला चौक और गड़खा बाजार में सोमवार को घंटों जाम रहा। दोनों जगह गाड़ियां इस कदर फंसी थी कि वाहनों को कौन कहे बाइक सवार और पैदल चलने वालों को भी निकलने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाइक सवार भी घंटों जाम में फंसे रहे। सड़क जाम में कारण स्कूली वैन और एंबुलेंस भी फंसे रहे। इससे स्कूली बच्चों और मरीजों को काफी दिक्कतें हुई। अर्द्धसैनिक बलों के जाते ही गड़खा बाजार में सड़क जाम की समस्या आम बात होने लगी है। रोज-रोज लग रहे जाम से लोग परेशान हैं। इसके कारण राहगीर व चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ घंटे ही सही पर दो तीन दिनों से लग जाम से हर...