चंदौली, नवम्बर 24 -- इलिया, संवाददाता। चकिया विकास खंड के नेवाजगंज में एक करोड़ से ज्यादा की लागत से बनी पूर्वी पंप कैनाल क्षतिग्रस्त हो गई है। इसकी जांच एक सप्ताह में शुरू नहीं होने पर किसानों ने हस्ताक्षर अभियान एवं आंदोलन शुरू करने की चेतावनी शासन प्रशासन को दी है। किसानों का आरोप है कि नेवाजगंज पंप कैनाल आधुनिकीकरण परियोजना के तहत 3 जनवरी 2024 को एक करोड़ 32 लख रुपए की लागत स्वीकृत हुई थी। निर्माण कार्य मार्च 2025 में पूरा हुआ लेकिन 8 महीने में नहर की पाइपलाइन, सीसी संरचना और सीनियर टूटकर बिखर गई। ग्रामीण ने निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाले सीमेंट, कंक्रीट और पाइपलाइन में व्यापक पैमाने का कमीशन खोरी एवं भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। इसका खबर 'हिन्दुस्तान' ने 22 नवंबर की अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। वहीं एक करोड़ 32 लाख की लाग...